Breaking News

अकादमी अवॉर्ड लौटाने वालों ने लाखों को जिंदगी दीः आजम खान

यूazam-khan_144509821344_650x425_101715094401पी के मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने साहित्यकारों के साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने के फैसले का स्वागत किया है. आजम ने कहा कि साहित्यकारों ने सांप्रदायिक घटनाओं के विरोध में अकादमी अवाॅर्ड लौटाकर नेक काम किया है.

आजम ने साहित्यकारों के बारे में कहा, ‘हम उन्हें सलाम करना चाहते हैं. उनसे कहना चाहते हैं कि उनकी इस कुर्बानी ने देश के लाखों लोगों को जिंदगी दी है.’ आजम ने शिवसेना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के मंसूबे ठीक नहीं हैं.

खट्टर के बहाने मोदी पर निशाना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीफ पर दिए विवादित बयान को लेकर आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हम पीएम से कहना चाहते हैं कि उनकी पार्टी ने हिंदुस्तान में रहने वाले तमाम अल्पसंख्यकों को भयभीत कर रखा है. महात्मा गांधी की अगुआई में अंग्रेजों से कहा गया था कि भारत छोड़ो. अब बीजेपी देशवासियों से कह रही है कि भारत छोड़ो.’

हिमाचल की घटना पर भी घेरा
हिमाचल प्रदेश में गाय की तस्करी पर एक शख्स की हत्या पर आजम ने कहा, ‘इससे पता चलता है कि देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक किसे, कहां, कैसे मारा जा रहा है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है.’