Breaking News

अब न्याय देने गांव पहुंचेगी अदालत

कुशीनगर , उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील के फरियादियों को न्याय दिलाने के लिए पहल करते हुए उप जिलाधिकारी ने गांव में न्यायालय लगाने की अनूठी पहल की है।

एसडीएम तमकुहीराज प्रमोद कुमार ने बताया कि अधिवक्ता बार बार कार्य बहिष्कार का प्रस्ताव दे रहे हैं जो वादकारियों के हित में नहीं है। वादकारियों के मुकदमे वर्षों से लंबित पड़े हैं और अधिवक्ताओं का समूह न्यायिक कार्य बाधा डाल रहा है। ऐसे में अब गांव में न्यायालय लगाकर वादकारियों को न्याय दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि तहसील तमकुहीराज में वादकारियों का वाद काफी वर्षो से लंबित पड़ा है और वे मुकदमे भी लंबित हैं जिसमें न्यायालय चले तो एक दो तारीख पर फैसला आ जाएगा लेकिन एसडीएम द्वारा अदालत न करने के कारण वादकारी काफी हलकान है। वादकारियों ने एस डी एम के इस पहल का स्वागत किया है।

दूरभाष के माध्यम से एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि 30 अक्टूबर को बांसगांव में पहला न्यायालय लगाया जा रहा है जिसमें 55 मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। जिन 55 लोगों की फाइलें 30 अक्टूबर को लगी हैं उनको नोटिस तामील करा दिया गया है।