Breaking News

आईएस के खिलाफ अभियान के दौरान 352 नागरिकों की मौत- पेंटागन

वाशिंगटन,  पेंटागन ने  कहा कि अगस्त 2014 से मार्च 2017 के बीच इराक में इस्लामिक स्टेट  के खिलाफ अभियान के दौरान 352 नागरिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी  के मुताबिक, नागरिकों के हताहत होने संबंधी अपनी मासिक रिपोर्ट में पेंटागन ने कहा कि वह नागरिकों की मौतों को लेकर 42 रिपोर्ट्स का आकलन कर रहा है।

पेंटागन के मुताबिक, नवंबर 2016 से मार्च 2017 के बीच 45 नागरिक मारे गए। पेंटागन ने कहा, हालांकि गठबंधन सैन्य लक्ष्यों पर हमले करने को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतता है ताकि नागरिक क्षति न्यूनतम हो, फिर भी कुछ घटनाओं में इसे टालना संभव नहीं हो पाता। हालांकि पेंटागन के आंकड़े लंदन के एमनेस्टी इंटरनेशनल के आकंड़ों से भिन्न हैं, जिसके अनुसार अकेले सीरिया में ही गठबंधन द्वारा किए गए 11 हमलों में करीब 300 नागरिकों की मौत हो गई।