Breaking News

इस राज्य में ओबीसी को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण…

रांची,  झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग  के लोगों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुये आज कहा कि ओबीसी समुदाय वैसे राजनीतिक दलों के पक्ष में मतदान न करे जो उनकी मांगों का चुनावी घोषणा पत्र में समर्थन नहीं करते हैं।

झारखंड के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने यहां आजसू ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य में ओबीसी की जनसंख्या कुल आबादी का 52 प्रतिशत है। ऐसे में इस समुदाय के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने ओबीसी वर्ग से अपील करते हुये कहा कि वैसे राजनीतिक दलों के पक्ष में मतदान न करें जो उनकी मांगों का चुनावी घोषणा पत्र में समर्थन नहीं करते हैं।

चौधरी ने कहा कि अविभाजित बिहार में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त था लेकिन अलग राज्य का गठन होने के बाद झारखंड में इस वर्ग को प्राप्त आरक्षण का प्रतिशत घटाकर 14 कर दिया गयाए जो इस समुदाय के लोगों के साथ अन्याय है। इसलिएए अगली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।