Breaking News

उत्तर कोरिया समस्या पर ध्यान रखा जायेगा- डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से संभावित छठे परमाणु परीक्षण की अटकलों के बीच आज कहा कि प्योंगयांग एक समस्या है जिसपर ध्यान रखा जायेगा।  ट्रंप ने आज उत्तर कोरिया को संदेश देने पर पूछे गये प्रश्न के जवाब में कहा,उत्तर कोरिया एक समस्या है। इस समस्या का ध्यान रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि वह विश्वास करते हैं कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समस्या से निपटने के लिये कड़ी मेहनत कर रहें हैं। श्री ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गत सप्ताह फ्लोरिडा में श्री जिनपिंग के साथ काफी समय बिताया है। मैं वास्तव में राष्ट्रपति जिनपिंग को पसंद कर रहा हूं और उनका सम्मान कर रहा हूं। वह बहुत ही खास आदमी है। मुझे लगता है कि वह इस मुद्दे पर बहुत कठिन परिश्रम कर रहें हैं।