Breaking News

कॉफी के इन फायदों से होंगे आप अंजान…

Hot coffee - cookingspointकॉफी के शौकीन आपको बहुत मिल जाएंगे और क्यों पसंद है कॉफी ये भी आपको बताते मिल जाएंगे। लेकिन उसके क्या-क्या फायदे हैं इससे आप अंजान होंगे। जानिए क्या हैं कॉफी के फायदे तो आपको बना देंगे सेहतमंद। कॉफी ना केवल शरीर को तरोताजा रखती है बल्कि इसके सेवन से आंखों के नीचें काले घेरों को मिटाती है साथ ही आंखों के नीचे होने वाली सूजन को भी कम करती है। कॉफी का पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे रखें, इससे त्वचा का रंग साफ होता है। इसके अलावा ये त्वचा पर भी जादू तरह काम करती है। ये बेजान त्वचा को जवां और गोरा बनाती है।

कॉफी त्वचा पर बेहतर स्क्रब की तरह काम करती है। इसे नारियल के तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर स्क्रब की तरह प्रयोग कर सकते हैं। त्वचा से अतिरिक्त तेल और ब्लैकहैड्स को हटाने में करता है मदद। कॉफी शरीर की दुर्गंध को भी दूर करती है। इसे शरीर पर रंगड़ने से शरीर का दुर्गंध मिट जाती है। कॉफी को बालों पर प्रयोग करने से बाल चमकदार होते हैं। इसे स्केल्प पर लगाने से डेड सेल्स निकल जाते हैं। बालों में लगाने वाली मेंहदी में कॉफी मिलाने से बालों को अलग रंग दिया जा सकता है। कॉफी को पैर पर स्क्रब या फिर थोड़ी सी कॉफी को पानी में मिलाकर पानी में पैर डाले पैर खूबसूरत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *