Breaking News

‘कोर्ट के बाद तीन और भारतीय फिल्म आॅस्कर से बाहर

नयी दिल्ली ,आॅस्कर पुरस्कारांे के लिये बेस्ट विदेशी फिल्म की श्रेणी मंे स्थान पाने मंे असफल रही फिल्म ‘कोर्ट ¹ के बाद तीन और भारतीय फिल्मंे इस होड से बाहर हो गई।
आॅस्कर के लिये कल रात घोषित नामांकित सूची मंे ‘जलम ¹, ‘रंगीतरंगा ¹ और ‘नचोमिया कुम्पसर¹ अपना स्थान बना पाने मंे असफल रही। इससे पहले पिछले महीने मराठी फिल्म ‘कोर्ट ¹ आॅस्कर की होड से बाहर हो गई थी।
भारत को ‘कोर्ट ¹ के लिये काफी आशायंे थी, लेकिन इसे सफलता नहीं मिलने के बावजूद बेस्ट ओरिजनल सांग और बेस्ट ओरिजनल स्कोर जैसी श्रेणियांे मंे ‘जलम¹ , ‘रंगीतरंगा¹ और ‘ नचोमिया कुम्पसर¹ जैसी फिल्मांे से उम्मीदंे बंध्ाी थी लेकिन ये भी इस दौड़ से बाहर हो गयी।
88वंे एकेडमी अवार्ड के लिये नामांकित सूची की घोषणा एकेडमी प्रेसीडंेट चेर्ली बून इसाक्स, अभिनेता जॅान क्रांसिस्की और फिल्म निर्माताओं गिलेरमो टोरो और आंग ली ने की। भारत की ओर से मलयालम फिल्म ‘जलम¹
और ‘ रंगीतरंगा¹ बेस्ट ओरिजनल सांग तथा कांेकणी फिल्म ‘नचोमिया कुम्पसर¹ बेस्ट ओरिजनल स्कोर की प्रतिस्पधर््ाा मंे थी , लेकिन ये फिल्मंे घोषित सूची मंे अपना स्थान नहीं बना पायी।
88वंे आॅस्कर समारोह अगले महीने 28 फरवरी को अमेरिका मंे डाॅल्बी थियेटर मंे होगा।
आॅस्कर फिल्मांे के इतिहास मंे बेस्ट फिल्म के तीन भारतीय फिल्मंे महबूब खान की ‘मदर इंडिया¹, मीरा नायर की ‘सलाम बॅाम्बे¹ और आशुतोष गोवारीकर की ‘लगानः वंस अपना एक टाइम इन इंडिया ¹ आॅस्कर पुरस्कार की रेस मंे रही लेकिन जीत के लक्ष्य तक पहुंचने मंे कामनाब न हो सकी।oscar-nominations2015

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *