Breaking News

गुजरात में दलित की पिटाई पर बोले राहुल गांधी, यह मनुवादी सोच का नतीजा…

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरएसएस-भाजपा की ‘दमनकारी सोच’ को सब मिलकर हराएंगे।

राहुल ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘रूह कंपा देने वाला यह वीडियो मनुवादी सोच का नतीजा है। इससे पहले यह बीमारी हमारे देश में और फैले, हमें इसे रोकना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ आरएसएस/भाजपा की इस दमनकारी सोच को हम सब मिलकर हराएंगे। वक्त है बदलाव का।

गौरतलब है कि पिछले दिनों में गुजरात के राजकोट जिले के एक कारखाना परिसर में फैक्ट्री के मालिक सहित पांच लोगों ने कूड़ा बीनने वाले 35 वर्षीय दलित को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। उन्हें पीड़ित और उसकी पत्नी पर चोर होने का संदेह था।

अधिकारियों ने बताया कि मुकेश वानिया और उसकी पत्नी जयाबेन वानिया की पिटाई की गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। रदाडिया इंडस्ट्रीज के मालिक सहित पांच आरोपियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।