Breaking News

ग्रामीण भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी लघु फिल्म ‘पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस’ ने ऑस्कर में बनाई जगह

लॉस एंजिलिस, ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि में माहवारी विषय पर आधारित ‘पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस’ लघु फिल्म ने 91वें अकादमी पुरस्कार की ‘वृत्तचित्र लघु विषय श्रेणी’ में जगह बना ली है।

पुरस्कार विजेता फिल्मकार रायका जेहताबची द्वारा निर्देशित लघु फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ ने किया है।
मोंगा ने कहा कि वह फिल्म को मिल रही लोकप्रियता से खुश हैं और वह चाहती हैं कि फिल्म कम से कम शीर्ष पांच में जगह बनाए।
निर्माता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह एक वास्तविक भावना है। मैं काफी गौरवान्वित और उत्सुक हूं।’’

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि हम शीर्ष पांच में जगह बना पाएं लेकिन उसे (फिल्म को) जो लोकप्रियता मिल रही है वह भी खास है।
फिल्म ‘द पैड प्रोजेक्ट’ का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत लॉस एंजिलिस में ऑकवुड स्कूल के छात्रों और उनके शिक्षक मेलिसा बर्टन ने की थी।
अकादमी पुरस्कार का आयोजन अगले साल 24 फरवरी (रविवार) को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा।