Breaking News

घरेलू नुस्खों से संभव है पायरिया का ईलाज, जानें क्या है विधि

पायरिया दांतों में होने वाली एक गंभीर समस्या है। दांतो की ठीक से सफाई न करने की वजह से पायरिया आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेती है। ऐसे में दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन, दांतों की सेंसिटीविटी आदि की शिकायते सामने आती हैं. पायरिया की वजह असमय दांत गिरने का खतरा रहता है। सांसों से तेज दुर्गंध, दो दांतों के बीच जगह बनना, कमजोर होकर दांतों का हिलने लगना भी पायरिया के प्रमुख लक्षण हैं।

आमतौर पर इस बीमारी इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन अगर समय पर इसका ईलाज न किया जाय तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या में तब्दील हो सकती है। दुनिया भर में पायरिया के बहुत से मरीज हैं। इस बीमारी को लेकर लोगों में धारणा है कि इसका कोई ईलाज नहीं है, जबकि इसका ईलाज संभव है।  हमारे मुंह में लगभग 700 किस्म के करोड़ों बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो हमें मुंह और दांतो की कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं।

दांतों की ठीक तरह से सफाई न करने की वजह से यही बैक्टीरिया हमारे दांतों और मसूढ़ों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसकी वजह से शरीर की उन हड्डियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है जो दांतों को सहयोग करती हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है दांतों की अच्छी तरह से नियमित सफाई की जाए। टंग क्लीनर से जीभ की सफाई भी बहुत जरूरी है। हर रोज दो बार ब्रश करने की आदत आपको पायरिया से दूर रखेगी।

इसके अलावा पायरिया के ईलाज के लिए कुछ घरेलू तरीकों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लौंग का प्रयोग पायरिया की मुख्य औषधि के रूप में किया जा सकता है। यह तैलीय संक्रमण को रोकता है। लौंग के तेल की थोड़ी सी मात्रा लेकर दांतों पर हल्का-हल्का ब्रश करें। प्याज भी दांतो के लिए बेहतरीन औषधि है। प्याज को काटकर उसे तवे पर हल्का गर्म कर लें और फिर दांत के नीचे दबाकर मुंह बंद कर लें। 10-12 मिनट तक यूं ही रहने दें।

इससे मुंह में काफी लार इकट्ठी हो जाएगी, जो कि पायरिया को जड़ से खत्म करने में मदद करेगी। नीम के पत्ते को सुखाकर उसे किसी बर्तन में रखकर जला लें। बाद में इसकी राख को छानकर उसमें सेंधा नमक मिला लें। सेंधा नमक की मात्रा राख की मात्रा के बिल्कुल बराबर होनी चाहिए। इस पाउडर से नियमित तीन-चार बार मंजन करने से पायरिया की समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा एक चम्मच नारियल का तेल मुंह में डालकर पानी की तरह घुमाने से भी पायरिया की समस्या से निजात मिलती है।