Breaking News

जानिए कब से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र….

नयी दिल्ली , अरविंद केजरीवाल सरकार ने 26 नवंबर को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है जिसमें मुख्यमंत्री पर हाल में मिर्ची पाउडर फेंके जाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया । मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया श् 26 नवंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिन के सत्र बुलाने के फैसले को मंत्रिमंडल में मंजूरी दी गई

उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में श्री केजरीवाल के ऊपर मिर्ची पाउडर फेंका किया गया था। विशेष सत्र में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के रवैये पर मुख्यमंत्री पर मिर्ची पाउडर फेंकने के मामले की चर्चा की जायेगी । उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के साथ मिलकर भाजपा ने दिल्ली के 30 लाख वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए हैं अौर इस मसले पर भी चर्चा होगी।