Breaking News

जानिए क्यों स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा…

लजुब्लजान,  देश की एक अदालत द्वारा सरकारी जनमत संगह को रद्द किये जाने के बाद स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री मिरो सेरार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सेरार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अतीत की ताकतें हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए काम नहीं करने दे रही हैं.

‘मैं इस्तीफा दे रहा हूं.’’ देश की संवैधानिक अदालत ने सरकार के उस जनमत संग्रह के परिणाम को रद्द कर दिया था जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी अवसंरचना योजना एड्रियाटिक तट पर कोपेर बंदरगाह तक संपर्क साधनों को बेहतर बनाने को मंजूरी मिली थी.

सितंबर2017 में हुए जनमत संग्रह में सरकार को स्लोवेनिया के एकमात्र महत्वपूर्ण वाणिज्यिक बंदरगाह तक नयी रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी मिल गयी थी. सेरार का कहना है कि जनमत संग्रह पर आया फैसला पहले से भरे हुए घड़े में अंतिम बूंद की तरह है..