ट्रिपल एक्स, भारत आएंगे विन डीजल

vin-dealsमुंबई, बॉलीवुड दिवा दीपिका पादुकोण अपनी बॉलीवुड में एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म देने के बाद ही हॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं। दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्सः रिटर्न ऑफ जेंडर केज में दीपिका हॉलीवड़ एक्टर विन डीजल के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म 14 जनवरी को भारत में सबसे पहले रिलीज हो रही है, जबकि वल्र्डवाइड 20 जनवरी को रिलीज होगी। भारत में विन को बहुत सराहा गया हैं साथ ही भारत में विन की बहुत फैन फोल्लोविंग हैं।

वही विन की फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज को भारत में बहुत पसंद किया गया हैं। आपको बता दे की दीपिका और विन दोनों मिलकर भारत में फिल्म का प्रमोशन करेंगे। जी हां, हाल ही दीपिका ने अपने फेन्स को इस बात की जानकारी दी। दीपिका ने विन डीजल को हिंदी में ट्वीट करके भारत आने को कहा हैं। आपको बता दे की दीपिका ने ट्वीट में लिखा हैं की विन, इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतजार कर रहा है! जल्द ही मुलाकात होगी, 12 और 13 जनवरी को! हम सबका ढेर सारा प्यार! दरसल विन प्रमोशन के लिए भारत आने में थोड़ा असमंजस वाली स्थिति में था लेकिन दीपिका के बाद अब क्लियर हो गया हैं की विन प्रमोशन के लिए भारत आ रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button