Breaking News

डोप टेस्ट में दोबारा फेल हुई गोल्ड मेडलिस्ट मनप्रीत कौर, वर्ल्ड चैंपियनशिप से होंगी बाहर

 

नई दिल्ली, भारत की शीर्ष शाटपुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकेगी चूंकि दो दिन में दूसरी बार उसे प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया। मनप्रीत के मूत्र के ए नमूने चीन के जिन्हुआ में 24 अप्रैल को हुई एशियाई ग्रां प्री के पहले चरण के दौरान लिये गए थे। इसमें प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के अंश मिले थे। यह वही पदार्थ है जो पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान लिये गए उसके मूत्र के ए नमूने में मिला था।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमिरवाला ने कहा, मनप्रीत फिर से स्टेरायड और स्टिम्युलेंट के सेवन की दोषी पाई गई है। एएफआई ने उस पर अस्थायी निलंबन लगा दिया है। वह अब विश्व चैम्पियनशिप टीम से बाहर है। आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप लंदन में पांच से 13 अगस्त तक खेली जायेगी। मनप्रीत ने हाल ही में भुवनेश्वर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।