Breaking News

तेजस्वी यादव ने नोट गिनने को लेकर, आरबीआई और मोदी सरकार की ईमानदारी पर, उठाया सवाल

पटना, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नोट गिनने को लेकर रिजर्व बैंक आफ इंडिया और मोदी सरकार की ईमानदारी पर सवाल उठाया  है. नोटबंदी के सात महीने बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार यह नही बता पा रही है कि कितना नोट खजाने मे जमा हुआ है और कितना नोट चलन मे है.

पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा मे कटौती, अखिलेश यादव से हटाये गये, सबसे ज्यादा गार्ड

 यूपी लोक सेवा आयोग में, त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था लागू करने को लेकर, आंदोलन शुरू

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर यह सवाल किया है कि भारत दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जिसके ख़ज़ांची यानि की रिजर्व बैंक आफ इंडिया को यह नहीं पता कि सर्कुलेशन में कितने नोट हैं और कितने ख़ज़ाने में जमा हैं? उन्होने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि इसके बावजूद  मोदी सरकार द्वारा अपने को ईमानदार बताया जा रहा है.

मुफ्त डाटा के बाद, अब मुफ्त मिलेगा जियो स्मार्ट फोन, कॉल भी जिंदगी भर मुफ्त

 मैं कहीं भी जा सकता हूं, लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा-शंकर सिंह वाघेला 

”भारत दुनिया का एकलौता ऐसा देश है,जिसके ख़ज़ांची #RBI को यह नहीं पता कि सर्कुलेशन में कितने नोट हैं और ख़ज़ाने में जमा कितने?

फिर भी ईमानदार ?”

जानिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सबसे ज्यादा वोट कहा सें मिले और कहा से सबसे कम

यादव सेना यादवोदय के सदस्यों को पुलिस ने घर से उठाया, थाने पर किया प्रताड़ित

तेजस्वी यादव की बात मे दम इसलिये है कि नोटबंदी के दौरान और बाद मे जो भी पुराने नोट आयें हैं वह बैंकों के माध्यम से आयें हैं. इसलिये जो भी नोट रिजर्व बैंक आफ इंडिया मे जमा हुये वह बैंकों द्वारा गिनकर जमा किये गये. तो अब रिजर्व बैंक किन नोटों की गिनवाई करवा रहा है.

अखिलेश यादव ने, फिल्म ‘मॉम’ के लिए बोनी कपूर- नवाज़ुद्दीन को दी बधाई, तो श्रीदेवी बोली..?

देश और प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी, जो बोले उस पर छापा पड़ता है- रामगोविंद चौधर

वहीं दूसरी ओर जो नोट चलन मे हैं वह भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने ही जारी किये हैं. नये नोट भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किये गयें हैं तो आरबीआई तुरंत बता सकता है कि चलन मे कितने नोट हैं. जबकि कई महीने बीत जाने के बाद भी नोटों की सही संख्या न बता पाना संदेह उत्पन्न करता है कि कहीं कुछ घपला है.

तेजस्वी यादव की नई रणनीति, विरोधियों को मिलेगा करारा जवाब

भारतीय राजनीति में, टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है, मायावती का इस्तीफा