नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कामथ वार्ड में कल रात महिमा शर्मा (22) ने अपने घर के कमरे में साडी का फंदा लगा कर फांसी पर लटक जान दे दी। इसकी मौत पर उसके मायके पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पिता का कहना है कि 6 दिसम्बर 2020 को ही शादी हुई थी। इसके बाद से दहेज की मांग को लेकर लडकी को प्रताडित किया जा रहा था।

पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी करके शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाही पूरी की गई। इस मामले की जांच एसडीओपी के द्वारा की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जैसे कथन सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button