Breaking News

नवीनीकृत चंदगीराम कुश्ती हॉल का उद्घाटन किया गया

नई दिल्ली,  दिग्गज पहलवान चंदगीराम की पुण्यतीथि के अवसर पर  उनके नाम पर संचालित और नवीनीकृत अखाड़े का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद थे।

इसके अलावा प्रो रेसलिंग लीग के संस्थापक एवं आईटीवी मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक कार्तिकेय शर्मा और पद्मश्री मास्टर चंदगीराम के परिवार के लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर बृज भूषण ने कहा, चंदगीराम का महिला कुश्ती के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है। भारत में उन्होंने 90 के दशक में महिला कुश्ती की नींव रखी व भारत में अनेक महिलाओं को कुश्ती के लिए तैयार किया।

चंदगीराम के बेटे भारत केसरी जगदीश कालीरमन ने इस अवसर पर संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा, अब चंदगीराम अखाड़ा 21वीं सदी में आधुनिकता की दौड़ में शामिल हो गया है। अखाड़े के कुश्ती हॉल को वातानुकूलित बनाया गया है और उसमें रेसलिंग मैट, बैटल रोप, टी.आर.एक्स, विडियो रिकार्डिग/विडियो विश्लेषण द्वारा कुश्ती प्रशिक्षण, वातानुकुलित जिम, वैट ट्रेनिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं शुरू की गई हैं।