Breaking News

नासा ने मंगल ग्रह पर इन साइट उपग्रह भेजने की शुरुआत की

टंपा ,  नासा ने अपने नवीनतम मार्स लैंडर ‘ इनसाइट’ की बहुप्रतीक्षित लांच की शुरुआत की जिसे लाल ग्रह की सतह पर उतरने और ‘‘ मंगल पर आने वाले भूकंप ’’ की रिकॉर्डिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से पैसिफिक समयानुसार सुबह चार बज कर पांच मिनट पर एटलस वी . रॉकेट से लांच किया जाना था। लांच किए जाने से पहले धुंध ही एकमात्र चिंता की बात थी। नासा के सुरक्षा अधिकारियों ने कल बताया कि दृश्यता बाध्यता संभवत : खत्म हो गई इसलिए लांच की प्रक्रिया शुरू की गई।

उल्लेखनीय है कि 99.3 करोड़ डॉलर की इस परियोजना का उद्देश्य मंगल पर स्थितियों के बारे में पता लगाना , वहां अन्वेषकों को भेजने और इस बात का पता लगाना है कि अरबों वर्ष पहले कैसे वहां धरती की तरह पथरीला ग्रह बना।  योजना के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो लैंडर लाल ग्रह पर 26 नवम्बर तक कामकाज करना शुरू कर देना चाहिए।