फर्जी एनकाउंटर के मामले में देश में अव्वल है यूपी पुलिस: धर्मेंद्र यादव

फर्रुखाबाद, समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस फर्जी एनकाउंटर करने में देश में नंबर वन है।

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने आरोप लगाया कि रमाकांत यादव को जिस श्रेणी की सुविधाये जेल में मिलनी चाहिए बे नहीं मिल रही है और उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। रमाकांत यादव के दांतों की समस्या का जिक्र करते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि उन्हें चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिससे उनके खाने पीने में परेशानी हो रही है। न्यायालय पर भरोसा जताते हुये उन्होने कहा कि रमाकांत यादव को न्यायालय से कई मामलों में जमानत मिल चुकी है और एक केस बचा है जिसमें जल्दी न्याय मिलेगा।

सरकार पर हमला बोलते हुए आजमगढ़ के सांसद ने कहा कि जेल के भीतर मौत एवं फर्जी एनकाउंटरो मे उत्तर प्रदेश नंबर वन राज्य चुका है। हालांकि बुलडोजर के मामले में उच्चतम न्यायालय से आम नागरिकों को राहत मिल चुकी है। सरकार का ध्यान कानून व्यवस्था पर नहीं बल्कि विपक्षियों को सताने और मतदाताओं को भड़काने पर है। सरकार ने, केवल पुलिस को सपा को परेशान करने का काम दिया। प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदत्तर हो गई।

नेशनल क्राइम ब्यूरो डाटा की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि देश में सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर, सबसे ज्यादा जेल में मोते, और सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर यूपी में हुये है।

Related Articles

Back to top button