Breaking News

बिना पहचानपत्र कुंभ में जाने वाले हैं तो हो जाइए सचेत

प्रयागराज,  साधु संतो की जानीमानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि कुंभ में उन्ही महात्माओं को अखाड़े में स्थान दिया जायेगा जिनके पास उनके अखाड़ों से सम्बधित पहचान पत्र होगा।

परिषद के महंत गिरी ने मंगलवार को बताया कि तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाले दिव्य और भव्य कुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आयेंगे और उनमें लाखों की संख्या में देश के कोने.कोने से साधु महात्मा आयेंगे। सभी महात्माओं को अखाड़ा में स्थान दे पाना संभव नहीं है। इसलिए जिनके पास उनके अखाड़ा से सम्बंधित पहचान पत्र होगा उन्हें ही अखाड़ों में प्रवेश दिया जायेगा।

गिरी ने बताया साधु महात्माओं का मतदाता पहचान पत्रए ड्राइविंग लाइसेंसए आधार कार्ड या अखाड़ा का पहचान पत्र मान्य होगा। जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं होगा उनकी पहचान अखाड़ा के पंच परमेश्वर सम्बंधित संत एवं भक्त करेंगे। उन्होंने बताया कि पेशवाई में प्रयोग होने वाले सोने और चांदी के सिंहासन के सफाई का कार्य शुरू हो गया है।