Breaking News

बैंक में पुराने नोट जमा करवाने गये योगेन्द्र यादव का मोदी सरकार को सटीक जवाब

yogendra-yadav-620x400नई दिल्ली, यदि आप अब अपने पुराने १००० व ५०० के नोट बैंक मे जमा करवाने जातें हैं तो रिजर्व बैंक के नये फरमान के मुताबिक  अब आपको ये बताना जरूरी  होगा कि ये नोट अब आप क्यो जमा करवा रहें हैं। यह उसी मोदी सरकार का आदेश है जो आठ नवंबर से ये कहती चली आ रही है कि आप को जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नही पुराने नोट जमा करने की  अंतिम तारीख ३१ दिसम्बर है। आप ३१ दिसम्बर तक बिना किसी कार्यवाही के आराम से अपना पैसा जमा करें, घबराहट मे बैंकों मे भीड़ न बढ़ाये। लेकिन शायद यह भी जुमला रहा होगा….

आज स्वराज इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव बैंक में  अपने पुराने नोट जमा करवाने पहंुचे और रिजर्व बैंक के नये फरमान का उन्होने मुंह तोड़ जवाब दिया…

 आज मैंने बैंक में पुराने नोट जमा करवाये । रिज़र्व बैंक के नए फरमान के मुताबिक बताना जरूरी था कि डिपोज़िट अब क्यों करवा रहा था। मैंने ये उत्तर दिया (हिंदी अनुवाद नीचे है)

“… 8 नवंबर 2016 से आज तक मैंनें कोई कैश अपने अकाउंट में जमा नहीं करवाया है।
मुझे कोई कारण समझ में नहीं आता कि मैं इसके [बैंक में देरी से डिपोज़िट करवाने] लिए विशेष स्पष्टीकरण क्यों दूँ। आमतौर पर मैं क़तार ख़त्म होने का इंतज़ार करना पसंद करता हूँ। प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और आरबीआई ने मुझे आश्वासन दिया था कि बैंकों की ओर भागने की ज़रूरत नहीं है, डिपॉजिट के लिए मेरे पास 30 दिसंबर तक का समय रहेगा। मैंनें उनका भरोसा किया।”

.……………………………

This is the “explanation” I have given to my bank for making a small deposit today.
“… I have made no cash deposit in my account since 8 november 2016.
I see no reason to offer any special explanation for the same [for making the deposit now]. I normally like and wait for the queues to end. I was assured by the Prime Minister,the Finance Minister and the RBI that there was no need to rush to the banks and that I had till 30 December for making any deposit. I believed them.”

योगेन्द्र यादव की फेसबुक वाल से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *