Breaking News

बड़े पर्दे से ज्यादा पॉपुलर है टीवी की दुनिया- जॉन अब्राहम

jonमुंबई, बड़े परदे के अभिनेता जॉन अब्राहम टीवी जगत को ज्यादा पॉपुलर मानते है। जॉन का मनना है की फिल्मों को बड़े पर्दे की तुलना में छोटे पर्दे पर लोगों के बीच अधिक लोकप्रियता मिलती है। जॉन ने कहा, मुझे लगता है कि छोटे पर्दे की पहुंच बड़े पर्दे की तुलना में लोगों के बीच अधिक है। जॉन ने कहा, मैंने इस बात पर गौर किया है कि फोर्स जैसी कुछ फिल्मों को टेलीविजन के जरिए अधिक लोकप्रियता मिलती है, बजाय थियेटरों के।

जॉन की फिल्म रॉकी हैंडसम टेलीविजन चैनल सोनी मैक्स पर किया गया और जॉन का मानना है कि यह अधिक जनता तक पहुंची होगी। जॉन का कहना है कि जिस प्रकार एक फिल्म को लेकर टेलीविजन कई बार लोगों तक पहुंचा है, तो इस माध्यम की तुलना सिनेमा से नहीं की जा सकती। अभिनेता ने कहा, सच कहूं, तो आप दो चीजों की तुलना नहीं कर सकते। ये दोनों चीजें पूरी तरह से अलग हैं तथा वे परस्पर और विशेष तौर पर अपना उद्देश्य दर्शाते हैं। जॉन की अगली फिल्म निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म फोर्स का सीक्वल फोर्स-2 आने वाली हैं। फिल्म में जॉन के साथ सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भूषण भी मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *