Breaking News

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में 12 राज्यों के उम्मीदवारों पर चर्चा

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की  हुई दूसरी बैठक में करीब 12 राज्यों की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीए गृह मंत्री राजनाथ सिंहए विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराजए वित्त मंत्री अरुण जेटलीए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहानए जे पी नड्डाए नितिन गडकरी और थावर चंद गहलोत शामिल हुए। देर रात अंतिम सूचना मिलने तक बैठक जारी थी।

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को बिहारए उत्तर प्रदेशए मध्य प्रदेशए छत्तीसगढ़ए झारखंडए हरियाणाए गुजरातए पंजाबए हिमाचल प्रदेशए राजस्थानए ओडिशा सहित 12 राज्यों की लोकसभा सीटों के उम्‍मीदवारों पर चर्चा की। इस बैठक के बाद पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। इस सूची में अधिकांश प्रत्याशी 11 एवं 18 अप्रैल को होने वाले पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों के होने की संभावना है।