Breaking News

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दिया ये बयान

नयी दिल्ली ,  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि आर्थिक सुधारों की बदौलत पिछले पांच साल के दौरान सात प्रतिशत की विकास दर के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रही है।

आईएमएफ के संचार विभाग के निदेशक गैरी राइस ने एक कार्यक्रम में कहा कि आर्थिक विकास दर बनायें रखने की भारत को अभी और अधिक आर्थिक सुधार करने की जरुरत है।

उन्होेंने कहा कि उच्च विकास दर बनायें रखने के लिए आर्थिक सुधारों को जारी रखने की आवश्यकता है। इससे भारत अपनी भौगोलिक स्थिति का और ज्यादा लाभ उठा सकेगा।

उन्होेंने कहा कि भारत को बैंकों की स्थिति सुधारने और केंद्र तथा राज्यों के स्तर पर वित्तीय समावेशन जारी रखने पर जोर देना हाेगा।

इस ने कहा कि अगले महीने विश्व बैंक की बैठक से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था की संभावनाओं पर एक रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसमें भारत के बारे में विस्तृत ब्यौरा दिया जाएगा।