Breaking News

भारत-पाक के बीच तनाव को कम करने के लिए जारी हुआ ये….

नयी दिल्ली,  भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच शांति का संदेश देने के लिए  यहां एक ‘शांति कैलेंडर’ जारी किया गया।

‘शांति कैलेंडर’ भारत और पाकिस्तान के बीच लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे संगठन ‘आगाज-ए-दोस्ती’ की पहल है। इसे यहां पूर्व सैन्य अधिकारियों, युवाओं और स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में जारी की गई।

कैलेंडर पर शांति के विषय पर भारत और पाकिस्तान के स्कूली छात्रों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग की तस्वीरें हैं। कैलेंडर तैयार करने के लिए दोनों देशों से छह-छह तस्वीरों का चयन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रह चुके लेखक सुधीन्द्र कुलकर्णी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि युवा पीढ़ी दोनों देशों की उम्मीद हैं।