Breaking News

महिला क्रिकेटर पूनम यादव का, मथुरा मे हुआ, भव्य सम्मान

मथुरा,  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव का मथुरा मे भव्य सम्मान किया गया. उन्होंने मथुरा नगरी मे श्री कृष्ण जन्म स्थली के दर्शन किये. पूनम यादव के साथ उनके पिता रघुवीर सिंह यादव और भाई नगेन्द्र भी मौजूद रहे.

मछुवा समुदाय को, मौरंग खनन का पट्टा नहीं देगी सरकार-अर्चना पांडेय, खनिज मंत्री

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे ने की लड़की से छेडखानी, कुछ घंटों में थाने से छोड़ा गया

मथुरा आगमन पर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य पूनम यादव का यादवेन्द्र श्रीकृष्ण यादव महासभा एवं यादव समाज मथुरा के द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया.

 बीजेपी का दलितों के घर भोजन, हकीकत जानकर चौंक जायेंगे आप ?

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी, मायावती को बड़ी चुनौती ?

विशेष बातचीत मे,  पूनम यादव ने कहा कि उन्होंने अपने और अपनी टीम के लिये जो प्रदर्शन किया, उससे वह संतुष्ट नही है. उन्होंने बताया कि हाल ही के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में मामूली अंतर से मिली हार उन्हें हर पल याद रहेगी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देगी.  उन्होने आगामी T20 वर्ल्ड कप में जीत की कामना की.

24 अगस्त 1991 को आगरा मे जन्मी पूनम यादव ने हाल ही मे संपन्न हुयी, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. पूनम यादव भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती है। उन्होंने 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ महिला ट्वेंटी -20 इंटरनेशनल मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला प्रदर्शन किया। वह घरेलू क्रिकेट में मध्य क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और रेलवे के लिए खेलती हैं।

सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को, हाई कोर्ट ने किया रद्द

जानिये, सपा के एमएलसी तोड़ने पर, अखिलेश यादव ने क्या दिया भाजपा को जवाब ?

क्रिकेटर पूनम यादव के बारे में जब लोगों को पता चला तो महिलाएं, बच्चे और तमाम लोग उनके साथ फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने लगें. सम्मान समारोह के मुख्य व्यवस्थापक योगेश यादव, राशिश यादव गजेन्द्र यादव एवं रवि यादव रहे. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मन प्रसाद ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ देवेन्द्र यादव ने किया।

परिवार और पार्टी को बचाने की, शिवपाल यादव करेंगे ये आिखरी कोशिश….

केशव प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, मायावती के लिये कहे ये शब्द…

सम्मान समारोह में महिलाओं की भारी संख्या मे उपस्थिति रही. मुख्य रूप से डा0 देवेन्द्र , वैध उम्मेद सिंह, वीरभान सिंह, दलवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुकेश, धन्नू, कवीन्द्र, गोरव, राजकुमार, माधव, दर्शन, बन्टू बुर्जा, विशम्बर सिंह, दीलिप, मनीष,प्रसान्त, रवि यादव सभासद ,ब्रिजेश,हरि,कमल, रानी,आभा, डा मधु यादव, वीना, मीना,रेनू, राखी,वीनिता, भारती, गौरी, आरुषि, तारुषि, अंजलि, राधे, नन्दनी, उर्वशी, नैनषी आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.