Breaking News

महिला विकेटकीपर सारा टेलर रचेगी इतिहास

Old-wicketkeeper-Sarah-Taylor-Rchegi-historyडीलेड। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर सारा टेलर क्रिकेट में अलग ही तरह का इतिहास रचने जा रही है जब वह ऑस्ट्रेलिया में पुरूषों के ए ग्रेड क्रिकेट मैच में खेलने वाली पहली महिला बन जाएंगी।

टेलर पोर्ट एडीलेड के खिलाफ दो दिवसीय मैच के पहले दिन कल नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स क्लब के लिए खेलेगी। ये लीग 1897 में शुरू हुआ था। अब पहली बार किसी महिला खिलाड़ी को यहां मौका मिला है।

यानी लीग के 118 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोई महिला पुरुषों की क्रिकेट टीम में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक ने 2006-07 में एक टी20 मैच खेला था।

पूर्वी लंदन के व्हाइट चैपल में जन्मीं सारा ब्रिग्टन कॉलेज से पास आउट हैं। वे आईसीसी वुमन्स वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी चुनी जा चुकी हैं। 2008 में सारा के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उनकी टीम ने वुमन्स क्रिकेट का एशेज जीता था।