Breaking News

मालगाड़ी से कट कर तीन शेरों की हुई मौत

अमरेली,  गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला इलाके में बाेराला गांव के निकट गिर के जंगल में एक मालगाड़ी से कट कर तीन शेरों की मौत हो गयी।

वन विभाग के प्रवक्ता और जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावडा ने  बताया कि कल मध्य रात्रि के बाद लगभग पौने एक बजे यह घटना तब हुई जब एक ही समूह के कुछ छह शेर रेल पटरी पर जा रहे थे। इनमें से डेढ़ से दो साल उम्र के दो नर तथा लगभग डेढ़ साल की एक मादा शेरनी की कट कर मौत हो गयी। मालगाड़ी बोटाद से पीपावाव जा रही थी।

 वसावडा ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि मालगाड़ी की गति घटना के समय क्या थी। इसके अलावा वन विभाग के कर्मियों और शेरों की गतिविधि पर नजर रखने वाले ट्रैकरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। ज्ञातव्य है कि गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में तीन जिलों जूनागढ़ए गिर सोमनाथ और अमरेली में 1800 वर्ग किमी से अधिक में फैले गिर वन में 2015 की पिछली सिंह गणना के अनुसार 523 शेर थे। यह दुनिया में एशियाई शेरों की एकमात्र शरणस्थली है।