Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने पलटा, अखिलेश यादव का एक और फैसला

 लखनऊ, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अखिलेश सरकार के एक और फैसले को पलट दिया है. अखिलेश सरकार के फैसले को पलटते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण  और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण  में कमिश्नर राज को फिर से बहाल कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा था, नोटबंदी से नक्सली घटनाए बंद हो जायेंगी… ?- अखिलेश यादव

 अब इन दोनों प्राधिकरणों के चेयरमैन की कमान कमिश्नर के हाथों में होगी. अभी तक चेयरमैन की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव (आवास) सदाकांत संभाल रहे थे.

अखिलेश यादव का यह कदम, बढ़ायेगा समाजवादी पार्टी की ताकत

अखिलेश सरकार ने सूबे के 14 विकास प्राधिकरणों में सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ और गाजियाबाद विकास प्राधिकरणों में बदलाव करते हुए अध्यक्ष की कमान कमिश्नर से छीन कर प्रमुख सचिव आवास सदाकांत को सौंप दी थी. सदाकांत अखिलेश के करीबी अधिकारीयों में से एक हैं.

सदस्यता अभियान मे जुटे समाजवादी, पूरा करेंगे अखिलेश यादव का पांच करोड़ का लक्ष्य

 अभी तक चली आ रही व्यवस्था के तहत सभी प्राधिकरणों की जिम्मेदारी कमिश्नर के पास ही होती थी, लेकिन अखिलेश सरकार ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए एलडीए और जीडीए में व्यवस्था बदल दी थी.

38 जवानों को खोने के बाद, सरकार ने सीआरपीएफ को दिया नया महानिदेशक

 कमिश्नर राज ख़त्म होने के बाद दोनों ही प्राधिकरणों में कई परियोजनाएं शुरू की गईं थी, जिसमें अब करोड़ों रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है.

38 जिलों के डीएम सहित 84 आईएएस, 9 पीसीएस का तबादला, देखिये पूरी सूची

 योगी सरकार उन परियोजनाओं की जांच भी करा रही है.

54 आईपीएस के तबादले, दीपक कुमार लखनऊ के नए एसएसपी, देखिये पूरी लिस्ट