यूपी में बारात में हुये विवाद में एक की गोली मार कर हत्या

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक बारात में हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने आज यहां कहा कि रविवार की रात ग्राम पीरा नगर चौकी मनगढ़ थाना कुंडा से राहुल प्रजापति की बारात ग्राम बरईपुर चौकी लाल गोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज गई थी । बारात में डीजे पर डांस के समय सचिन मिश्रा व आकाश सिंह के मध्य विवाद हो गया। बारात से सचिन मिश्रा अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिलों से वापस घर आ रहा था।

रास्ते में पलई चौराहा के पास बिना नंबर की एक्सयूवी 500 गाड़ी से आकाश सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर फायरिंग कर दी जिससे सचिन मिश्रा की मौत हो गई तथा स्थानीय एक व्यक्ति हरी लाल पटेल घायल हो गया। घायल को कौड़िहार सीएचसी थाना नवाबगंज उपचार हेतु ले जाया गया तथा सचिन मिश्रा को गोली लगने के पश्चात उसके साथी मोटरसाइकिलों से ही मृत अवस्था में लेकर सीएचसी कुंडा आ गए।
पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button