रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली,  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महान फिल्मकार-अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है।
राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फ़िल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा।
‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फ़िल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों से लोगों को प्रिय बनाया है। उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के ज़रिए ज़िंदा रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।

Related Articles

Back to top button