Breaking News

राजनीति में आया एक और क्रिकेटर

 

Indian players and support staff pose with the trophy after winning the Asia Cup Twenty20 international cricket final match against Bangladesh in Dhaka, Bangladesh, Sunday, March 6, 2016. India won the Asia Cup for the sixth time after beating host Bangladesh by eight wickets on Sunday.(AP Photo/ A.M. Ahad)
Indian players and support staff pose with the trophy after winning the Asia Cup Twenty20 international cricket final match against Bangladesh in Dhaka, Bangladesh, Sunday, March 6, 2016. India won the Asia Cup for the sixth time after beating host Bangladesh by eight wickets on Sunday.(AP Photo/ A.M. Ahad)

पणजी, भारतीय राजनीति मे, एक और क्रिकेटर ने अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है।  राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी शादाब जकाती ने शनिवार को एक राजनीतिक दल की सदस्यता ग्रहण की।शादाब गोवा के उन कुछेक क्रिकेट खिलाड़ियों में से हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा रह चुके हैं।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शादाब ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा है कि वह सभ्य लोगों के खेल क्रिकेट के मूल्यों को राजनीति की मैदान में उतारना चाहते हैं। देश की वनडे और टी-20 टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके शादाब ने ट्वीट में कहा, क्रिकेट मेरा जीवन है! अब गोवा को आगे ले जाने और राजनीति को सभ्य लोगों का खेल बनाने का समय आ चुका है।Shadab Jakati cricketer

गोवा के इस नवगठित क्षेत्रीय दल गोवा फॉरवर्ड के सूत्रों ने बताया कि शादाब को दक्षिणी गोवा के डाबोलिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। शादाब वास्को के रहने वाले हैं और डाबोलिम विधानसभा क्षेत्र उनके घर के पास ही है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि शादाब राजनीति में उतरने के बाद आईपीएल की अपनी मौजूदा फ्रेंचाइज गुजरात लॉयंस के लिए खेलेंगे या नहीं। गोवा फॉरवर्ड के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने एक एजेंसी ने कहा, युवा नवोदितों को लोकप्रियता दिलाने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले हमारे दल के मॉडल से वह काफी प्रभावित हैं। इसकी शुरुआत फातोरदा से हमारे विधायक विजय सरदेसाई ने की थी। गोवा फॉरवर्ड शनिवार को एक औपचारिक समारोह के दौरान शादाब की पार्टी में सदस्यता की घोषणा कर सकती है। देश के इस सबसे छोटे राज्य में अगले वर्ष शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *