Breaking News

राजस्थान हेरिटेज वीक के फैशन शो में मालाणी पट्टू व परिधानों का नए अंदाज में होगा प्रदर्शन

जयपुर, प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज से शुरु हो रहे राजस्थान हैरिटेज वीक 2018 के तहत देश के नामी फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गये खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

इस फैशन वीक में प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनर पायल प्रताप सिंहएरीना सिंहए गौरव जय गुप्ता ए सुकेत धीर और अबरार अली द्वारा डिजाइन किये गये वस्त्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। प्रदर्शनी 23 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राम किशोर डेरेवालाए द अंसारी फैमिली ए अब्दुल मजीद ए सीतारामजी ए अवधेश कुमार ए मो़ यासीन ए अब्दुल हकीम कचारा एएवं ग्रामीण संस्थान सहित अनेक स्थानीय फैशन डिजाइनर भाग लेंगे।

इस वर्ष आयोजित किये जा रहे फैशन वीक की थीम महात्मा गांधी को उनकी 150 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि है। प्रदर्शनी के दौरान करीब एक सौ स्टॉलों के माध्यम से राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता कारीगरों द्वारा निर्मित वस्त्र और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और विपणन किया जायेगा। इससे कारीगर और ग्राहक का आपस में सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान अंजरख ए ब्लॉक प्रिंटिंग ए कोटा डोरियाए खादी स्पिनिंग एवं वीविंग ए इंडिगो डाइंग एवं प्रिंटिंग आदि पर कार्यशालाओं का आयोजन होगा। इससे विद्यार्थियों को हुनरमंद कारीगरों से सीखने का अवसर मिलेगा।