राष्टीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) 2017 मे हुये परिवर्तन, छात्रों को बड़ी राहत

नई दिल्ली,  एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश दिलाने वाले एंट्रेंस एग्जाम राष्टीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) 2017 की उम्र सीमा के मामले में सुप्रीम कोर्ट से आज छात्रों को आज बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल से ऊपर उम्र वाले अभ्यर्थियों को एनईईटी में बैठने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही फॉर्म भरने की तारीख भी आगे बढ़ाई गई। अब 5 अप्रैल तक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं।

सीबीएसई ने नीट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल तय कर दी थी। इस वजह से सालों से मेडिकल की तैयारी कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया थी। फैसले के विरोध में छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा फार्म भरकर सीबीएसई में जमा कराने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने सीबीएसई को कहा है कि वो इनके फार्म मंजूर करे। हालांकि फार्म जमा करने की तारीख 1 मार्च थी। परीक्षा 7 मई, 2017 को आयोजित होगी। वहीं सीबीएसई और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि टेस्ट के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। 12 लाख फार्म जमा हो चुके हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को फिलहाल इस याचिका पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए। इस बारे में अगले साल विचार किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button