Breaking News

राहुल गांधी दो दिन के केरल दौरे पर, राहत शिविर में जाकर जाना बाढ़ पीड़ितों का दर्द

तिरुवनंतपुरम, बाढ़ से तबाह हुए केरल में आपदा आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चेंगन्नूर स्थित राहत शिविरों का दौरा किया और लोगों का दुख-दर्द सुना। केरल में बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है। ब्रिटेन यात्रा से आज सुबह लौटे राहुल ने चेंगन्नूर और अलापुझा में राहत शिविरों का दौरा किया। बाद में वह एर्नाकुलम स्थित कुछ शिविरों में भी गए।

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए गांधी कल बाढ़ प्रभावित वयनाड और कोझिकोड जिलों में भी जाएंगे। तिरुवनंतपुरम से सांसद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह तिरुवनंतपुरम से मध्य केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए निकले। वह उन जिलों में भी जाएंगे जो बीते दो हफ्ते से पानी में डूबे हुए हैं। कांग्रेस प्रमुख ने सबसे पहले यहां के क्रिश्चियन कॉलेज में राहत शिविर का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों से बात की। उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बने राहत शिविर का भी दौरा किया।

शिविर में उपस्थित लोगों में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एम एम हासन भी मौजूद थे। शिविरों में रह रहे लोगों से मुलाकात करते गांधी की तस्वीरें साझा करते हुए पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेंगन्नूर में इंजीनियरिंग कॉलेज में राहत शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए। वह मछुआरों एवं राहत कार्यों में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

गांधी ने कल ट्वीट किया था, ‘‘ कल और इसके एक दिन बाद मैं केरल में रहूंगा, राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों और राहत शिविरों का दौरा करूंगा। मैं मछुआरों, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों से मिलूंगा जो जरूरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ भाव से अथक सहायता कर रहे हैं। आज सुबह आपदा प्रबंधन के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के छाये रहने के कारण 29 मई से राज्य में बारिश एवं बाढ़ जनित घटनाओं में 474 व्यक्तियों की मौत हो गयी है।