लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण स्थगित

नयी दिल्ली,लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने पार्टी पर लगाए गये आरापों के विरोध में सोमवार को भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशिकांत दूबे ने शून्यकाल में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि वह बताए कि क्या कांग्रेस तथा उससे जुड़े प्रतिष्ठानों को यूएसएड एजेंसी ने आर्थिक मदद नहीं दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजीव गांधी फाउंडेशन, ओवरसीज कांग्रेस के सैम पित्राेदा तथा कांग्रेस से जुड़े अन्य कई प्रतिष्ठानों को इस एजेंसी से बराबर धन मिलता रहा है।

कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा सदस्य के इस आरोप को निराधार बताया और इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सदस्यों ने इस पर व्यवस्था का भी प्रश्न उठाना चाहा, लेकिन पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने कहा कि शून्यकाल में व्यवस्था का प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है।
श्रीमती राय के सदस्यों से व्यवस्था का प्रश्न की मांग नहीं करने पर कांग्रेस के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया और हंगामा तेज कर दिया, जिसके कारण पीठासीन अधिकारी को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button