Breaking News

वाम मोर्चा ने लोस चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ;माकपाद्ध नीत वाम मोर्चा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 13 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की। इसने पांच दिन पहले ही 42 सीटों वाले संसदीय चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

वामदल ने राज्य की शेष चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की और उसे उम्मीद है कि इन सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन अभी भी हो सकता है। वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने संवाददाताओं से कहा कि जिन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने वर्ष 2014 में जीत दर्ज की थीए उन सीटों के लिए उन्होंने उम्मीदवारों को नामित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत का अवसर अभी भी बना हुआ है।

बोस ने कहाए श्हम बुधवार की शाम तक कांग्रेस के जवाब का इंतजार करेंगेए उसके बाद ही बाकी के चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। वामदल ने रायगंज और मुर्शिदाबाद सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।