विदेशी मदिरा व बियर दुकानों के स्थान पर खुलेंगे कंपोजिट शॉप

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश शासन की वर्ष 2025-26 की नई नीति में फर्रुखाबाद जिले की विदेशी मदिरा एवं बियर की दुकानें खत्म कर के उसके स्थान पर अब कंपोजिट शाप शुरू होंगे तथा सभी शराब की दुकान ई लॉटरी पद्धति से आवंटित होगी।

यह जानकारी बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी गुरु प्रसाद गुप्ता ने दी । उन्होंने बताया कि शासन की 2025– 26 की नई नीति मैं ,नए परिवर्तन के तहत अब जिले में ई लाटरी पद्धति से शराब की दुकानों का आवंटन होगा। जिले में विदेशी मदिरा एवं बियर की 108 दुकाने खत्म करके, उनके स्थान पर, 83कंपोजिट (विदेशी मदिरा व वियर की संयुक्त)शॉप शुरू किए जाएंगे।

एक प्रश्न के उत्तर में विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि जिले में 219देशी शराब की दुकानें ,दो मॉडल शाप ,आठ भांग की दुकानें तथा 83 नये कंपोजिट शॉप दुकानों का आवंटन ई- लॉटरी पद्धति से आगामी 6 मार्च 2025को जिला मुख्यालय फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी, डी आई जी/पुलिस अधीक्षक तथा जिला आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि शासन की नई नीति मे ,एक आवेदक दो दुकाने ले सकेगा, एक आवेदक सभी दुकानें फॉर्म आवेदन कर सकेगा। ई लॉटरी पोर्टल पर आवेदक ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक कर सकेगा। प्रवक्ता ने बताया कि भारत के किसी भी क्षेत्र का रहने वाला, कानूनी प्रक्रियाओं के तहत पात्रआवेदक शराब दुकान आवंटन की प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। शराव दुकान प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा कर के निर्धारित दुकान का आवेदन किया जा सकेगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि 2025- 26 की नई नीति तहत अब धरोहर धनराशि व्यवस्था ऑनलाइन आवेदन करने के समय समाप्त कर दी गई और दुकान आवंटन उपरांत 3 दिन के भीतर समस्त लाइसेंस फीस जमा करनी होगी। किसी भी आवेदक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, हैसियत प्रमाण पत्र, आइटीआर, शपथ पत्र आदि ऑनलाइन लोड करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button