Breaking News

शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी भारत की हैं ‘आवाज’- राज्यपाल

कोलकाता ,  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी ने आज दिवंगत शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी से मुलाकात को याद करते हुए कहा है कि वह ‘‘ भारत की आवाज ’’ हैं जिन्होंने शास्त्रीय गायन को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाया ।

पिछले साल 88 साल की उम्र में दिवंगत हुई सुविख्यात गायिका गिरिजा देवेी की गजल , भजन और ठुमरी के अलावा शास्त्रीय संगीत की अन्य विधाओं पर भी समान रूप से पकड़ थी ।  त्रिपाठी ने यहां पद्म विभूषण से सम्मानित गिरिजा देवी को श्रद्धांजलि देती पुस्तक ‘‘ प्रणाम अप्पा ’’ का विमोचन करने के बाद उ परोक्त बातें कहीं।

राज्यपाल ने अफसोस जताया कि लखनऊ और कोलकाता में कई मौकों पर उनकी उनसे मुलाकात तो हुई लेकिन उन्हें राजभवन में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित करने का उनका सपना देवी के निधन के कारण पूरा नहीं हो सका । पुस्तक का संपादन देवी की शिष्या सुप्रिया नेवर ने किया है और इसमें गिरिजा देवी के कुछ दुर्लभ फोटोग्राफ हैं । इसके साथ ही साथ पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित बिरजू महाराज जैसी अन्य नामी गिरामी हस्तियों की श्रद्धांजलि और संदेश हैं ।