संयुक्त राष्ट्र व अन्य संस्थाओं के लिये, अमेरिका की रणनीति पर कोई फैसला नहीं -व्हाइट हाउस

white houseवाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा है संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के द्वारा किये जाने वाले खर्चों और ऐसी संस्थाओं पर कार्रवाई को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एअर फोर्स वन विमान में प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं पर अमेरिका के द्वारा किये जाने वाले खर्च और उनके साथ भविष्य की रणनीति पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

इससे पहले गुरुवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया था कि ट्रंप का प्रशासन एक ऐसा कार्यकारी आदेश तैयार कर रहा है जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र तथा दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में अमेरिका की भूमिका काफी कम हो जायेगी। ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अंतरराष्ट्रीय संगठनों में अमेरिका की भूमिका सीमित हो जायेगी। इस कार्यकारी आदेश के तहत अमेरिका अपने बहुपक्षीय संधियों की समीक्षा करेगा और जरूरी हुआ तो उसे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

Related Articles

Back to top button