Breaking News

सीबीआई की प्रतिष्ठा वापस लाने के लिए, सीबीआई के नये निदेशक की नयी पहल

नयी दिल्ली, पिछले कुछ माह पहले तक अंतर्कलह के कारण बदनामी झेल चुके केंद्रीय जांच ब्यूरो ;सीबीआईद्ध के नये निदेशक जांच एजेंसी की प्रतिष्ठा वापस हासिल करने के जरूरी प्रयास कर रहे हैं।

सीबीआई के सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि नये निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने संगठन में विश्वास बहाली और कर्मचारियों का भरोसा जीतने के लिए नयी पहल शुरू की है। सूत्रों के अनुसारए श्री शुक्ला सभी अधिकारियों की समस्या के निपटारे के लिए प्रत्येक शुक्रवार को उनकी बैठक आयोजित करते हैं और उसमें उनकी समस्याओं के निपटारे का प्रयास करते हैं।

इस बैठक में न केवल अधिकारी बल्कि सभी रैंक के कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं और अपनी समस्याएं रख सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच उत्पन्न हुए गतिरोध के कारण सीबीआई की बड़ी बदनामी हुई थी