Breaking News

सोनम कपूर बनीं पेटा इंडिया की ‘पर्सन ऑफ दी ईयर’

नयी दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को पशु कल्याण से संबंधित उनके प्रयासों के लिये पेटा इंडिया ने साल 2018 की साल की शख्सियत चुना और इस साल के ‘पर्सन ऑफ दी ईयर’ के तौर पर नामित किया।

पशु अधिकारों के लिये काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर दी एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने एक बयान में कहा कि सोनम कपूर ने शाकाहारी भोजन के लिये प्रेरित करने सहित पशुओं के कल्याण के लिये कई कार्य किये और अपनी हैंडबैग लाइन ‘रेसन’ से पशुओं की खाल को दूर रखा।

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे उनका शाकाहारी भोजन को पसंद करना हो या अपने प्रशंसकों को पशु वध से दूर रहने के लिये अपनी तरफ से प्रेरित करना हो, सोनम कपूर कभी भी पशुओं की हरसंभव मदद से हिचकी नहीं। पेटा इंडिया के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा कि पेटा इंडिया हर किसी को उनसे प्रेरणा लेने और सभी जीवों का सम्मान करने के लिये प्रोत्साहित करता है। सोनम कपूर 2016 में पेटा इंडिया की ओर से हॉटेस्ट वेजीटेरियन सेलिब्रिटी चुनी गयी थीं