हॉलीवुड से बॉलीवुड को कम नहीं आंकती हैं विद्या बालन

vidya-balan-desi-look-in-saree-hd-wallpapers-free-downloadमुंबई,  जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि बॉलीवुड किसी मायने में हॉलीवुड से पीछे नहीं है। विद्या बालन ने कहा कि बॉलीवुड हॉलीवुड से कम नहीं हैं। बॉलीवुड में अच्छे कलाकारों की कमी नहीं हैं। अब एक तरफ आप देखें कि रणबीर कपूर कितनी वर्सेटाइल एक्टिग करते हैं।

एक फिल्म में वह रॉकस्टार बनकर गाते भी हैं और जब वह बर्फी जैसी फिल्म करते हैं तो बिना जुबान के होते हुए भी दर्शकों के चहेते बन जाते हैं। विधा बालन ने कहा एक फिल्म में सलमान, मुन्नी के साथ डांस करते हैं दूसरी फिल्म में मुन्नी के साथ बजरंगी भाईजान भी बनाते हैं। इसलिए हम किसी से कम नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button