होली पर पुलिस को सुरक्षा-व्यवस्था के साथ विशेष सतर्कता बरतने के मिले निर्देश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ;डीजीपीद्ध ओ पी सिंह ने होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ होली दहन एवं रंग के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार श्री सिंह ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशकोंए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के अलावा सभी परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों के साथ.साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं जिला प्रभारी पुलिस अधीक्षकों को होलिका दहन एवं होली का त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा संबंधी उपायों के साथ सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि डीजीपी द्वारा भेजे निर्देशों में कहा है कि होली दहन के प्रत्येक स्थान पर सतर्क दृष्टि रखी जाये और संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध करें । शांति समितियों की बैठक त्यौहार के पहले की जाये । साथ ही सिविल डिफेंसए विशेष पुलिस अधिकारियोंए पुलिस मित्र एवं अन्य नागरिक सहयोगियों से निरन्तर सम्पर्क स्थापित कर कार्रवाई की जाय। प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष होली का पर्व लोक सभा चुनाव के दौरान पड़ रहा हैएकभी.कभी असामाजिक तत्व व्यक्तिगत रंजिश के कारण घटनायें कारित कर देने का कुत्सित प्रयास करते हैंए जिससे सम्पूर्ण सामाजिक एवं राजनीतिक परिदृश्य प्रभावित हो जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

प्रवक्ता ने बताया कि होली के अवसर पर पुलिसकर्मी बावर्दी दुरूस्त अपने निर्धारित ड्यिूटी प्वाइंट पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे । बाजारों में विशेषतौर पर बम निरोधक दस्ते ;बीडीएस टीमद्ध स्नाईफर डाग्स द्वारा एन्टीसेबाटाज चेकिंग करा ली जाय तथा पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाय। समय से पूर्व होलिका में आग लगा दिये जानेए होलिका का स्थान परिवर्तित कर देनेए नयी होलिका स्थापित करने एवं होली जुलूस के मार्गो को लेकर विवाद उत्पन्न होते हैंए जिसके सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरती जाय।

डीजीपी ने कहा कि चलती रेलगाड़ियों में किसी प्रकार का उपद्रव न होने पायेए इसके लिए विभिन्न एजेन्सियों की मदद से प्रभावी व्यवस्था रखी जाय। स्थानीय नागरिकों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी सहभागिता से यह सुनिश्चित किया जाय ताकि चलती ट्रेन में किसी प्रकार का कूड़ाए कचड़ाए पानी का गुब्बारा अन्य वस्तुएं न फेंकी जाय। इस त्यौहार को लेकर कोई तनाव होने की आशंका है तो उसका समाधान समय रहते संबधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से त्यौहार की तिथि से पूर्व ही करा लिया जाय।
समस्त थाना क्षेत्रों के उक्त त्यौहार के दृष्टिगत चिन्हित किये जाय और प्रत्येक स्थान पर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का निदान करायें तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन पूर्व में तय कर उसका अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार कराया जाय।

शरारती तत्वों द्वारा होलिका में छप्परएतख्तएगुमटीएलकड़ी आदि डालने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती हैए जिसके सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरती जाय। होली के पर्व में शराब की मांग तेजी से बढ़ने के कारण ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाने का प्रयास किया जाता है। यह बहुत जोखिम भरा कार्य हैए क्योकि अक्सर इस प्रकार की अवैध शराब जहरीली होती हैंए जिससे गम्भीर घटनायें घटित हो जाती हैं। अभी हाल ही मे कुछ घटनायें प्रकाश में आयी हैं। अपने जिलों में पुलिस बल को विधिवत अवगत करा दें कि उनके इलाके में किसी भी स्थान पर शराब का अवैध निर्माण एवं बिक्री न होने पाये। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर उनके विरूद्व सख्त कार्रवाई की जायेगी।

डीजीपी ने निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों के मोबाइल नम्बरों की सूची कन्ट्रोल रूम एवं सम्बन्घित थाने पर उपलब्ध होनी चाहिये। इस सूची को सिविल डिफेन्स एवं अन्य नागरिक सहयोगियों के साथ साझा किया जाय। साथ ही नागरिक संस्थाओं के मोबाइल नम्बर की सूची पुलिस कर्मियों को उपलब्ध करायी जाय। इसके अतिरिक्त पुलिस के मददगार लोगों की सूची भी सम्बन्धित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी के पास अवश्य होनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि सेक्टर एवं जोन में स्थैतिक ड्यूटियों के अलावा मोबाइल पार्टीएकार्य क्षेत्र निर्धारित कर उन्हें अवश्य व्यवस्थापित किया जायएजो लगातार भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की निगरानी करें। मजिस्ट्रेटए पुलिस अधिकारियों की साथ.साथ ड्यूटी लगायी जाय चिकित्साधिकारी चिकित्साधीक्षक से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि होली पर्व के अवसर पर आकस्मिकता के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय एवं स्थानीय चिकित्सालय में अनवरत 24 घण्टे चिकित्सक एवं स्टाफ जीवनरक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि इस संबंध किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दास्त नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button