Breaking News

वाराणसी में कोरोना के 14 और पाॅजिटिव मिले, संक्रमितों क की हुई 182

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है और रविवार को 14 संक्रमितों के मिलने के साथ इनकी संख्या 182 हो गई है, जबकि अब तक 117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 61 का इलाज चल रहा है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले रविवार को बीएचयू लाइव से 200 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 14 पॉजिटिव हैं। संक्रमित लोगों में पुलिसकर्मी एवं महिला साड़ी व्यापारी के अलावा 10 बाहर से आये लोग शामिल है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक एवं ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती छह मरीजों के सैंपल निगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बतया कि इस तरह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 हो गई है। 117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है। उन्होंने बताया कि छीतमपुर थाना चौबेपुर, अमीलो थाना बड़ागांव, सराय टिकरी थाना चौबेपुर, सोएपुर थाना कैंट, रतनपुर थाना बड़ागांव, हरिहरपुर थाना जनसा एवं छह मुहानी थाना जैतपुरा नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जिले में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 92 हो गई है। इनमें से 28 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 64 है, जिनमें से 24 ऑरेंज जोन में एवं 40 रेड जोन में है।

सूत्रों ने बताया कि जिले में रविवार को कुल 101 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 5735 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 5367 का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं, 368 सैंपल के परिणाम आने बाकी हैं। प्राप्त परिणामों में 5185 नेगेटिव एवं 182 पॉजिटिव हैं।