Breaking News

15 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 में इस टीम को मिला चैंपियनशिप में तृतीय स्थान 

वाराणसी, कराज़(ईरान) में आयोजित प्रथम अण्डर 15 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 में भारतीय कुश्ती फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन की टीम ने पूरे चैंपियनशिप में तृतीय स्थान  प्राप्त किया। यह जानकारी वाराणसी जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने दी।

संयुक्त सचिव ने बताया ना है कि ईरान में जो चैंपियनशिप हुआ है उसमें भारत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिसके लिए  भारतीय कुश्ती महासंघ एवं समस्त भारतीयों को एक बार फिर बहुत बहुत बधाईयाँ । कराज़(ईरान) में आयोजित प्रथम अण्डर 15 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 में भारतीय कुश्ती फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन की टीम ने पूरे चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाराणसी जिला कुश्ती संघ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती है फ्री एवं ग्रीको टीम के रिज़ल्ट इस प्रकार है।


फ्री स्टाईल टीम :-
1. 38 kg अनिल ब्रॉन्ज़ मेडल
2. 44 kg चिराग ब्रॉन्ज़ मेडल
3. 52 kg अमन गोल्ड मेडल
4. 57 kg महेश सिल्वर मेडल
5. 62 kg परविंदर सिल्वर मेडल
6. 68 kg करन सिल्वर मेडल
7. 75 kg वेताल ब्रॉन्ज़ मेडल
8. 85 kg विकास ब्रॉन्ज़ मेडल

ग्रीको रोमन टीम :-
1. 38 kg यशवीर मालिक ब्रॉन्ज़  मेडल
2. 48 kg रूपिन सिल्वर मेडल
3. 52 kg लौंगाम्बा ब्रॉन्ज़  मेडल
4. 57 kg ओमकार सिल्वर मेडल
5. 62 kg रवि ब्रॉन्ज़ मेडल
6. 75 kg दीपक ब्रॉन्ज़ मेडल
7. 85 kg अर्शदीप सिल्वर मेडल