Breaking News

22 जून से दिल्ली में होगा क्लासिक फिल्म फेस्टिवल

नयी दिल्ली ,  देश की राजधानी में 22 जून से ‘ नवरसा दूएंदे क्लासिक मूवी फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिनेमा प्रेमी बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर क्लासिक फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे।

सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला यह फिल्मो त्सव 24 जून तक चलेगा। इसमें दर्शक नियो रियलिस्टिक सिनेमा मूवमेंट में मील का पत्थर समझे जाने वाली फिल्में भी देख सकेंगे।

इसमें दिखायी जानी वाली प्रमुख फिल्मों में अकीरा कुरोसावा की ‘ थ्रोन ऑफ दि ब्लड ’, वित्तोरियो द सिका की ‘ बाइसाईकिल थीव्स ’, इंग्मार बर्गमैन की ‘ वाइल्ड स्ट्रॉबरीज ’, विक्टर फ्लेमिंग की ‘ गॉन विद द विंड ’, डेविड लीन की ‘ डॉक्टर जिवागो ’, मार्सल कारने की ‘ चिल्ड्रेन ऑफ पैराडाइज ’ और सत्यजीत रे की ‘ जलसाघर ’ शामिल हैं।

कला क्षेत्र से जुड़े संगठन ‘ नवरसा दूएंदे ’ के संस्थापक दिनेश बी सिंह ने कहा , ‘‘ हमें यकीन है कि महोत्सव में दिखायी जानी वाली फिल्में ना केवल सिनेमा प्रेमियों को पसंद आएंगी, बल्कि उन लोगों को भी पसंद आएंगी जो विश्व सिनेमा की अलग – अलग विधाओं से वाकिफ होना चाहते हैं। ’’