गोरखपुर में 221 और कोरोना संक्रमित मिले,जानिए कितनी हुई संख्या

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 221 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 16011 हो गयी है ।

आधिकारिक सूत्रो ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में प्राप्त जांच रिपोर्ट में 1184 निगेटिव जबकि 221 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इन संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के 101 जबकि अन्य ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। संक्रमितों में एक डाक्टर समेत आठ बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 16011 संक्रमितों में से इलाज के बाद13884 मरीज ठीक हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि संक्रमित एक महिला की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 261 हो गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 1866 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button