Breaking News

सिरसा में मिले 28 कोरोना संक्रमित

सिरसा, हरियाणा के सिरसा में आज 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक 43 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं जिनमें नौ लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हें1 आज 28 के संक्रमित होने की पुष्टि की रिपोर्ट जैसे ही आई जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने विभिन्न विभागों के उच्चधिकारियों की बैठक बुलाई और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। सिरसा में ग्यारह कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में से अधिकांश हाल में आवाजाही शुरू होने के बाद देश के दूसरे हिस्सों से आये लोग हैं। लैब से रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने तुंरत अपनी गाड़ियां दौड़ाईं और दो को सिरसा नागरिक अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया और 26 को पीजीआई रोहतक रेफर किया।