फिलिस्तीन में कोरोना के 514 नए मामले सामने आए

रामल्ला, फिलिस्तिन में गुरुवार को कोरोना के 514 नए मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,941 हो गई है।

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने एक बयान में बताया कि वेस्ट बैंक में 324, पूर्वी येरुसलम में 167 और गाजा पट्टी में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं।

अल-कैला ने कहा कि वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर में कोरोना से पांच मौतें हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है।
उन्होंने बताया कि फिलिस्तिन में स्वस्थ होने की दर 61.3 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.6 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस महामारी से अबतक 14,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 9,079 है।

Related Articles

Back to top button